नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रेमनगर में पिटबुल कुत्ते का कहर देखने को मिला। जहां 6 वर्षीय के बच्चे पर पिटबुल ने जानलेवा हमला कर दिया। दरअसल, बच्चा गली में खेल रहा था और बॉल लेने के लिए गया था। इस दौरान कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया। जिसके बाद बच्चे ने भागकर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन पिटबुल ने उसे दबोच लिया और कान को काट दिया। कुत्ते ने बच्चे के शरीर के अन्य हिस्से को भी बुरी तरह नोंच दिया। पड़ोसियों ने बच्चे को कुत्ते से बचाया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
6 वर्षीय बच्चे पर पिटबुल ने किया हम/ला, कान का*टकर किया अलग
News:https://t.co/NRdGlbq1Mo#PitbullAttack #ChildInjured #CCTVFootage #DangerousDog #BreakingNews #ShockingIncident #CrimeAlert #ViralVideo #LocalUpdate #EncounterEditor pic.twitter.com/ndsF3AIxtI— Encounter India (@Encounter_India) November 25, 2025
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि बच्चा दीवार के पास बॉल लेकर खड़ा था। इस दौरान पिटबुल आया और उस पर हमला करने लगा। हालांकि महिला कुत्ते को बचाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन पिटबुल ने बच्चे पर हमला कर दिया। जिसके बाद इलाका निवासियों ने इकट्ठे होकर बच्चे को पिटबुल से अलग किया, लेकिन तब तक पिटबुल बच्चे को काफी नुकसान पहुंचा चुका था। इस घटना ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने बताया कि प्रेमनगर के विनय एन्क्लेव में 6 वर्षीय देवांग अपने अपने घर के बाहर खड़ा था।
तभी उनके पड़ोसी राजेश पाल का कुत्ता पिटबुल घर से बाहर निकला। कुत्ते ने देवांग पर हमला कर दिया। बच्चा खुद को बचाने के लिए गली में दौड़ा। कुत्ते ने उसके चेहरे पर हमला कर दिया। इस पर बच्चा जमीन पर गिर गया। कुत्ते ने उसके दाहिने कान को काट दिया। पड़ोसियों ने जैसे तैसे करके बच्चे को कुत्ते से बचाया। फिर उसे रोहिणी सेक्टर 6 के एक निजी अस्पताल लाया गया। यहां बच्चे की गंभीर हालत को देखकर उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका अभी इलाज चल रहा है। अस्पताल में बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।
देवांग के पिता दिनेश एक निजी फैक्टरी में कार्यरत हैं। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कुत्ते के मालिक राजेश पाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि राजेश पाल का बेटा सचिन करीब करीब डेढ़ वर्ष पहले कुत्ते को लाया था। अभी सचिन हत्या प्रयास के मामले में जेल में बंद है। पुलिस ने बताया कि कुत्ता मालिक की पहचान राजेश पाल के रूप में हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि प्रेम नगर पुलिस स्टेशन पर शाम 5.38 बजे एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें बताया गया कि एक बच्चे को पिटबुल ने गंभीर रूप से घायल कर दिया।