गुरुग्रामः पटौदी विधानसभा के गांव गुढाणा सिथित सूअर फार्म हाउस पर हुक्का पीने के दौरान हुई मामूली सी कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। इस झगड़े में 33 वर्षीय एक युवक का कत्ल कर दिया गया। वहीं घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। जांच अधिकारी संदीप कुमार ने हत्या के जुर्म में 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया दी है। पुलिस चौकी हेलीमंडी में CHC पटौदी से एक युवक की लड़ाई-झगड़े में लगी चोंटों के कारण मौत हो गई। इस पर पुलिस CHC पटौदी पहुंची, जहां पर एक युवक मृतक अवस्था में मिला।
मृतक की पहचान 33 वर्षीय रितेश निवासी गांव गुढाणा के रूप में हुई। पुलिस टीम को झगड़े में घायल हुए अन्य मंजीत व राजकुमार की MLR प्राप्त हुई। मंजीत को 3 जगह चोट व राजकुमार को 2 जगह चोंट लगी होने का पता चला। जबकि मृतक रितेश के सिर, नाक सहित शरीर पर काफी चोंटों के निशान पाए गए। पुलिस ने घटनास्थल से 2 मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस टीम को CHC पटौदी में घायल मंजीत ने शिकायत दी कि वह देर रात गांव गुढाणा के सूअर फार्म की तरफ घूमने गया था। सूअर फार्म में रितेश, क्रिश, दीपांशु, काकू व 2 अन्य लड़के हुक्का पी रहे थे। थोड़ी देर बाद उनकी रितेश के साथ गाली-गलौच हो गई और आपस में लड़ाई-झगड़ा करने लगे।
उसने बीच-बचाव करते हुए उनको समझाया तभी 2 अन्य लड़के जो रेवाड़ी से आए थे उन्होंने सूअर फार्म में रखे डंडों से उस पर हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ-पैरों में चोंटें लगी। जिसके बाद उसने झगड़े की सूचना घर पर दी, तभी उसके घर से चाचा राजकुमार सूअर फार्म पर आ गया और उसे व रितेश को समझाकर घर ले गया। रात 11 बजे उसके घर के बाहर शोर सुनाई दिया तो उसने देखा कि उसके चाचा बलवान की परचून की दुकान के सामने काकू व दीपांशु और 10-12 लड़के रितेश को लाठी, डंडों व लोहे की रॉड से पीट रहे है। जब उसका चाचा राजकुमार बीच-बचाव करने गया तो उन्होंने चाचा राजकुमार के साथ भी मारपीट शुरू कर दी।
जब उसने जोर-जोर से शोर मचाया तो दीपांशु व काकू ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए और अपनी 2 बाईक्स वही पर खड़ी छोड़ गए। रितेश के साथ बुरी तरह से मारपीट करने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर वारदात में नामजद 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारम्भिक पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आपस में हुक्का पीते समय हुई गाली-गलौच को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसकी रंजिश रखते हुए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस टीम गिरफ्त में लिए गए आरोपियों से वारदात व अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुट गई है।