कपूरथलाः जिले के भुल्तथ से कनाडा गए 30 वर्षीय नौजवान की हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय मनविंदर सिंह पुत्र इंदरजीत सिंह निवासी गांव भटनूरा कलां के रूप में हुई है। घटना के बारे में पता चलने पर गांव में शोक की लहर छा गई। परिवार के अनुसार मनविंदर 2 साल पहले वर्क परमिट पर बिल्डिंग निर्माण का काम करने के लिए कनाडा के शहर सरी गया था। जहां बेल्ट लगाकर वह बिल्डिंग पर काम कर रहा था।
इस दौरान अचानक बेल्ट टूट जाने से वह बिल्डिंग से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में घायल मनविंदर सिंह को साथियों द्वारा तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां वह पिछले 4-5 दिन चले उपचार के बाद आज नौजवान का निधन हो गया है। इस घटना से मृतक मनविंदर का परिवार सदमे में है।