खैरागढ़ः जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां, कुएं में भाई-बहन करण वर्मा (4) और राधिका (2) की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ है कि दोनों की मौत हादसा नहीं, बल्कि हत्या है और इसके पीछे 13 साल की नाबालिग है जिसने अपने ही भाई-बहन (पारिवारिक) को कुएं में धकेला था।
जानकारी मुताबिक, दोनों परिवारों के बीच कुछ समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। वहीं 4 साल का रिश्ते का भाई करण नाबालिग युवती को चोर-चोर कहकर चिढ़ाता था जिससे उसके मन में गुस्से और बदले की भावना थी। बीते दिन जब दोनों भाई-बहन घर में बने कुएं के पास खेल रहे थे कि इसी दौरान 13 साल की मासूम ने भाई को कुएं में धकेल दिया। ये घटना उसकी 2 साल की बहन राधिका ने देख ली और वो रोने लगी, जिसके बाद नाबालिग ने अपने पास रखे रूमाल से उसका भी मुंह बांधा और उसे कुएं में धकेल दिया।
गांव में लोग सदमे में हैं। किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि किशोर उम्र की बच्ची इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकती है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर विधि अनुसार किशोर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है।