बाराबंकीः कोरोना महामारी के बाद हार्ट अटैक के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। बुजुर्गां से लेकर बच्चों तक, हर वर्ग के लोग शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से सामने आया है। यहां 12 साल के मासूम ने हार्ट अटैक से स्कूल के गेट पर दम तोड़ दिया। इस मामले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। गर्मी की छुट्टियों के बाद छात्र का स्कूल में पहला दिन था।
स्कूल के बाहर पिता के सामने 12 वर्षीय बच्चे की हुई मौ*त, देखें #CCTV #SchoolTragedy #PunjabNewsUpdate
news :https://t.co/xuWX0SBsv1 pic.twitter.com/zd3jI8ADr8— Encounter India (@Encounter_India) July 5, 2025
ये पूरा मामला बाराबंकी के घेरी बिशुनपुर गांव का है। सामने आए सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बच्चा अपने पिता के सामने बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। 12 साल का अखिल प्रताप सिंह 7वीं कक्षा का छात्र था। अखिल मंगलवार को स्कूल जाने के लिए घर से अपने पिता के साथ कार से निकला था। स्कूल के गेट पर जैसे ही अखिल कार से स्कूल के अंदर जाने के लिए उतारा तो बेहोश होकर नीचे गिर गया। हालांकि 12 साल के बच्चे को हार्ट अटैक आना बहुत दुर्लभ है।
सामने आए सीसीटीवी में अखिल के पिता को अपने बेटे को गोद में लेकर तड़पते हुए देखा जा सकता है। आनन-फानन में उसे नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने तुरंत लखनऊ रेफर कर दिया। बेटे को लेकर मां-बाप बाराबंकी से लखनऊ के लिए भागे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह ‘साइलेंट अटैक’ का मामला हो सकता है, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। परिजनों ने बताया कि अखिल पूरी तरह स्वस्थ था, उसे कोई बीमारी नहीं थी और न ही वह किसी तरह की दवा ले रहा था। गर्मी की छुट्टियों के बाद वो स्कूल जाने के लिए काफी उत्साहित था। बच्चे की मौत पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा है।