जालौनः कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम कूंडा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के स्टोर रूम में लगभग 10 फीट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं घटना को लेकर जहां बच्चों चिल्लाने लगे, वहीं स्टाफ भी घबरा गया। जिसके बाद स्टाफ ने घटना की सूचना वन विभाग टीम को दी। दरअसल, विद्यालय में मिड-डे मील (एमडीएम) के कमरे से सामान निकाला जा रहा था। इस दौरान अचानक स्टाफ कर्मी की नजर अजगर पर पड़ी।
School के स्टोर रूम में निकला 10 फीट का अजगर, बच्चों में मचा हड़कंप#SchoolNews #PythonRescue #10FeetPython #StudentPanic #WildlifeRescue #BreakingNews #ViralVideo #AnimalRescue pic.twitter.com/xaVWcom9CG
— Encounter India (@Encounter_India) November 8, 2025
जिसके बाद उसने चिल्लाते हुए अन्य स्टाफ कर्मियों को घटना की सूचना दी। विद्यालय के अध्यापकों ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही वन रक्षक शिवाजी गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने बड़ी सावधानी से अजगर को पकड़ने का अभियान चलाया।
कुछ देर की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया गया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया। अजगर पकड़े जाने के बाद विद्यालय स्टाफ ने राहत महसूस की। ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में विद्यालय परिसर के समीप झाड़ियों में सांपों की आवाजाही बढ़ी है। इस स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में नियमित निगरानी की मांग की है।
