24 घंटों में पुलिस ने सुलझाई गुत्थीः स्कूली बच्चों से बाइक छीनने व गोलियां चलाने वाले युवक गिरफ्तार

24 घंटों में पुलिस ने सुलझाई गुत्थीः स्कूली बच्चों से बाइक छीनने व गोलियां चलाने वाले युवक गिरफ्तार

जालंधर, वरुण/हर्षः महागनर के न्यू अमृत विहार में गोलियां चलाने के मामले की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटो में सुलझा लिया है। इस दौरान पुलिस ने 4 युवकों को काबू किया है। आईपीएस पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल के आदेशों के तहत डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा, एडीसीपी कंवलप्रीत सिंह चाहल, एसीपी परमजीत सिंह, एसीपी नॉर्थ दमनवीर सिंह की निगरानी में पुलिस स्पेशल यूनिट के इंचार्ज इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह और थाना नंबर 1 के एसएचओ जतिंदर कुमार ने संयूक्त टीम बनाकर बीते दिन छात्र से बाइक छीनने और गोलियां चलाने के मामले में आरोपियों को काबू किया है।

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 2 युवकों ने गोलियां चलाई थी, जबकि 2 अन्य युवक वारदात दौरान वहां पर खड़े थे। काबू किए गए आरोपियों की पहचान जोतनाथ उर्फ काका निवासी सुलतानपुर लोधी, विकास कुमार उर्फ बिल्ला निवासी आईपीसी थाना सदर जालंधर, बोबी निवासी बस्ती बावा खेल जालंधर, अजय कुमार उर्फ अजू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से 2 पिस्टल 32 बोर सहित 4 रौंद, एक रिवाल्वर 32 सहित 5 रौंद, एक देसी कट्टा 12 बोर, एक कारतूस 12 बोर, पल्सर बाइक नंबर पीबी 08 डीडब्लयू 2209 और इस दौरान स्टूडेंट्स  से छीना हुआ बाइक पेशन प्रो पीबी 02 डीएम 9386 बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने बताया कि आरोपियों से सख्ती से की गई पूछताछ की इस दौरान पता चला कि आरोपियों ने 20 ओर वारदातों को अंजाम दिया है। जिसे पुलिस ने ट्रेस किया है।

बता दें कि बीते दिन न्यू अमृत विहार में युवकों के आपस में झगड़े दौरान गोलियां चलाई गई थी। इस घटना दौरान स्कूल से छुट्टी के समय लौट रहे बच्चों की आरोपी बाइक छीनकर फरार हो गए है। घटना की जानकारी देते हुए स्कूल के छात्र जसकरन ने बताया 2 बदमाशों ने 4 से 5 फायर किए थे। जिसके बाद मौके पर पुलिस को घटना स्थला से 2 गोलियों के खोल बरामद हुए थे।