नोटों की कतरन मिलने के मामले में बड़ा खुलासाः RBI के सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े तार, जानें मामला

नोटों की कतरन मिलने के मामले में बड़ा खुलासाः RBI के सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े तार, जानें मामला
RBI के सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े तार

सोलन: कुछ दिनों पहले अनार की पेटियों में लगातार 3 दिन तक मिली नोटों की कतरन मामले में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी तक की जांच में सामने आया है कि नोटों की कतरन पटियाला की कंपनी ने मध्यप्रदेश के (देवास) स्थित आरबीआई की सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस से स्क्रैप खरीदा था। पुलिस अब इस मामले में आरबीआई से जानकारी हासिल कर रही है।

एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि सोलन में अनार की पेटियों में मिले नोटों की कतरन मामले में सोलन पुलिस की एक टीम कुल्लू पहुंची थी। जिसके बाद वहां पर अनार का व्यापार करने वाले आढ़तियों और बागवानों से पूछताछ की गई। पूछताछ में पता लगा कि कतरनें जो अनार की पेटियों में इस्तेमाल की जा रही, वो पटियाला की कंपनी ने ऑक्शन में खरीदी थी।

एसपी ने बताया जिसके बाद पुलिस की टीम पटियाला में उस कंपनी के पास पहुंची और पूछताछ की गई। कंपनी संचालक ने पूछताछ में बताया कि आरबीआई ने टेंडर स्क्रैप के लिए कॉल किए गए थे। पटियाला की कंपनी की तरफ से जो डाक्यूमेंट्स टेंडर दिखाए गए वह सही है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। पटियाला की कंपनी से कुल्लू के कुछ बागवानों ने क्विंटलों के हिसाब से स्क्रैप खरीदा था।

सोलन पुलिस चंडीगढ़ स्थित आरीबीआई के ऑफिस में पता लगाएगी कि मध्यप्रदेश में इस तरह की कोई टेंडर प्रकिया की गई थी। उसी के बाद इस मामले में पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी। बता दें कि पंजाब के भठिंडा में अनार की पेटियों में नोटों की कतरन मिलने के बाद सोलन की सब्जी मंडी में कुल्लू से आ रही अनार की पेटियों में लगातार 3 दिन तक नोटों की कतरनें मिली थी।