विशेष प्रचार अभियान के तहत मदनपुर, जनकौर, मंधोली व शिवपुर में जागरुक किए ग्रामीण

विशेष प्रचार अभियान के तहत मदनपुर, जनकौर, मंधोली व शिवपुर में जागरुक किए ग्रामीण
ऊना/सुशील पंडित: सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज विभागीय सूचीबद्ध सांस्कृतिक दलों आरके कलामंच, चिंतपुर्णी तथा पूर्वी कलामंच, जलग्रां के कलाकारों ने ग्राम पंचायतों मदनपुर, जनकौर, मंधोली व शिवपुर में लोक संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने का आहवान किया। फोक मीडिया दलों के कलाकारों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हस्तशिल्प कलाओं के संरक्षण के लिए प्रदेशभर के पारम्परिक हस्तशिल्पियों, बुनकरों व अन्य कारीगरों को समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
वर्तमान में प्रदेश में चलाए जा रहे प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से हस्तशिल्प कलाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिमाह प्रदान की जाने वाली राशि को 950 रुपये से बढ़ाकर 2400 रुपये किया गया है।  इसके अलावा प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षकों को दिए जाने वाले मानदेय को भी पांच हजार रुपये से बढ़ाकर 7500 रुपये किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा बिना आय सीमा सामाजिक सुरक्षा पेन्शन की पात्रता आयु को सर्वप्रथम 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष किया गया तो वहीं इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से इस आयु को पुनः घटाकर अब 60 वर्ष कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 125 युनिट तक निशुल्क बिजली और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल माफ करने से प्रदेश के लाखों लोगों को राहत मिली है। इसके अलावा एचआरटीसी  की बसों में महिलओं को किराए में पचास प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, अन्य पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।