विजिलेंस ने रंगे हाथ पटवारी को किया गिरफ्तार 

विजिलेंस ने रंगे हाथ पटवारी को किया गिरफ्तार 

तरनतारन: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान माल हलका जलालबाद, तहसील खडूर साहिब, जिला तरनतारन में तैनात एक माल पटवारी बलविंदर सिंह को 15,000 रुपये की रिश्वत लेने और कृषि भूमि के फर्जी हस्तांतरण को दर्ज करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि विजिलेंस जांच के आधार पर ब्यूरो ने शिकायतकर्ता बरजिंदर सिंह और उनके भाई हरजिंदर सिंह निवासी गांव खबे डोगरा, जिला तरनतारन की सांझी कृषि भूमि के इंतकाल और वंड करण करने संबंधी पड़ताल की जा रही है। 

इस दौरान पाया गया कि उक्त राजस्व कर्मचारी ने शिकायतकर्ता की परिवारिक जमीन की वंड करने और इंतकाल करवाने के लिए उनके गांव खबे डोगरां के पूर्व सरपंच बलविंदर सिंह के माध्यम से शिकायतकर्ता के भाई से 15 हजार रुपये लिए थे। आरोप सही पाए जाने के बाद विजिलेंस ब्यूरो के अमृतसर थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7 और आईपीसी की धारा 409, 420, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।