पुलिस कार्रवाई से नाखुश मृतका के परिजनों ने किया रोड जाम

पुलिस कार्रवाई से नाखुश मृतका के परिजनों ने किया रोड जाम
ससुरालियों पर बेटी को ज़हरीला पदार्थ देकर मारने का आरोप
ऊना/सुशील पंडित : उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते गांव चंदपुर में 28 वर्षीय विवाहिता की मौत के विरोध स्वरूप मायके पक्ष ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए प्रदर्शन किया। मृतका के परिजनों ने चंदपुर में टाहलीवाल-पालकवाह रोड़ जाम करते हुए पुलिस प्रशासन व स्थानीय नेताओं के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। मृतका के परिजनों का आरोप है कि बेटी को ससुराल पक्ष ने जहर देकर मार दिया, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने पर भी आरोपीयों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
परिजनों द्वारा किए गए प्रदर्शन व रोड़ जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। 
मृतका के पिता चंदपुर निवासी फतेह सिंह ने बताया कि बेटी बबीता देवी की शादी 5 वर्ष पहले कुठारबीत निवासी रामपाल के साथ हुई थी। मेरी बेटी के दो वच्चे है। उन्होंने बताया कि बेटी को पिछले काफी समय से ससुराल वाले नजायज तंग करते थे। हमने कई बार समझाया था, लेकिन गत सोमवार को बेटी ने अपने पति रामपाल, सास, ससुर व जेठानी की प्रताडऩा से तंग आकर कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। फतेह सिंह का कहना है कि बेटी के जहर निगलने की सूचना भी ससुराल पक्ष से नहीं, बल्कि किसी अन्यों से उन्हें प्राप्त हुई थी।  उन्होंने कहा कि मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई, लेकिन आज दिन तक पुलिस द्वारा कोई उचित कार्रवाई नहीं की।  रोड़ जाम की सूचना मिलने पर हरोली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन परिजन डीसी व एसपी की मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। करीब अढ़ाई घंटे चले प्रदर्शन के बाद एएसपी ऊना प्रवीन धीमान मौके पर पहुंचे, जिन्होंने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाते हुए मामले को शांत करवाया। जानकारी देते हुए एएसपी ऊना प्रवीन धीमान ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है, लेकिन आरोपियों ने हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई हुई है। साथ ही पुलिस की पूछताछ में भी साथ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस निष्पक्ष तौर पर मामले की जांच कर रही है।