कनाडा में दो ट्रकों की टक्कर, वाहनों को लगी आग, जिंदा जला पंजाबी युवक

कनाडा में दो ट्रकों की टक्कर, वाहनों को लगी आग, जिंदा जला पंजाबी युवक
कनाडा में दो ट्रकों की टक्कर, वाहनों को लगी आग

मोगाः कनाडा में दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां गांव घोलियां के रहने वाले जगसीर सिंह गिल्ल की कनाडा के ब्रिटिश कोलंबियां में हुए सड़क हादसे दौरान मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में दोनों ट्रकों की टक्कर के बाद वाहनों को आग लग गई। वहीं इस हादसे में मोगा के रहने वाले युवक की मौत हो गई। 

जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 1 पर जानवरों को ले जा रहा एक ट्रक ओवरटेक करते समय उनके ट्रक से जा टकराया। इससे उनका ट्रक पलट गया और दोनों वाहनों में आग लग गई। मृतक के पिता कुलवंत सिंह ने बताया कि गिल का शरीर आंशिक रूप से जल गया था और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। इस हादसे में दूसरे ट्रक के चालक की भी जलने से मौत हो गई। लेकिन उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। दुर्घटना के बाद ट्रांस-कनाडा हाईवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था।

मृतक नौजवान करीब 6 साल पहले अपने अच्छे भविष्य के लिए कनाडा गया था। मृतक के परिवार वाले भी कनाडा ही रहते हैं और लड़का ट्रक ड्राईवर था। आज सुबह जैसे ही इस घटना की खबर जैसे मिली तो परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया।