जालंधर (हर्ष कुमार)। थाना नूरमहल की पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डेढ़ सौ नशीली गोलियां और 5 किलो चूरा पोस्त बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान नूरमहल निवासी रजिंदर कुमार उर्फ सनी पुत्र बलवीर चांद वासी कंधोले कला लाल और तरसेम लाल उर्फ सोमा पुत्र सरदारा वासी गांव चीमा कला के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी रजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एसआई परमजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान ने रविदास चौक नूरमहल पर मौजूद थे। जहां उन्होंने रजिंदर कुमार के कब्जे से 150 नशीली गोलियां बरामद की और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।
इसी तरह एसआई परमजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित जीतो कॉलोनी चीमा कला मौजूद थे। जहां उन्होंने तरसेम लाल से 5 किलो चुरा पोस्त बरामद किए। पुलिस की दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज कर लिए हैं।