धरने-प्रदर्शन की आड़ में बड़ी साजिश का अंदेशा, धारा 144 लागू 

धरने-प्रदर्शन की आड़ में बड़ी साजिश का अंदेशा, धारा 144 लागू 
धरने-प्रदर्शन की आड़ में बड़ी साजिश का अंदेशा

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में धरने-प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है। धरने-प्रदर्शन की आड़ में बड़ी साजिश का अंदेशा है। साउथ-ईस्ट दिल्ली में खास तौर पर एडवाइजरी जारी की गई है। अगले 60 दिनों तक जामिया यूनिवर्सिटी के आसपास विशेष तौर पर मशाल और कैंडल मार्च जैसे प्रदर्शनों पर रोक लगाई गई है। धारा 144 की लागू गई है। आदेश ना मानने पर कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई है।

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में निजामुद्दीन और शाहीन बाग सहित कई स्थानों पर ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) से संबद्ध ठिकानों पर छापेमारी के बाद मंगलवार को 30 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने तड़के कई स्थानों पर छापेमारी की। 

छापेमारी के दौरान पुलिस को कई ऐसे संवेदनशील दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं, जिससे पता चला है कि राजधानी में अशांति फैलाने की योजना बनाई जा रही थी। सूत्रों के मानें तो राजधानी में हिंसा फैलाने के सबूत हाथ लगे हैं, हालांकि अभी जब्त सामग्री की जांच की जा रही है।