खजूर खाने से शरीर को होते हैं कई फायदे, बढ़ती है अंदरुनी ताकत

खजूर खाने से शरीर को होते हैं कई फायदे, बढ़ती है अंदरुनी ताकत

हैल्थ टिप्स: सेहतमंद बने रहने के लिए हमें कई प्रकार के खाद्य पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। इनमें से खजूर हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है।  इसमें प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम, विटामिन और आयरन जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं तो हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। इससे सेहत दुरुस्त रहती है और कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं दूर होती हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना 4-5 खजूर दूध के साथ खाने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं। 

सर्दी के मौसम में फायदेमंद

सर्दियों के दिनों में खाँसी-जुकाम की समस्या ज़्यादा रहती है। ऐसे में खजूर का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। रात में सोने से पहले इसे खाने से सर्दी-जुकाम में जल्द राहत मिलती है। इससे अस्थमा की बीमारी में भी लाभ होता है। 

कब्‍ज की समस्‍या दूर होती है

रोजाना खजूर खाने से पांचन क्रिया दुरुस्त रहती है। इसमें प्रोटीन, फाइबर भरपूर मात्रा में मौजूद होता है जिससे कब्‍ज की समस्‍या दूर हो जाती है। रात को सोने से पहले 5-6 खजूर पानी में भिगो दें और सुबह उसे खा लें। इससे आंतों को मजबूती मिलती है और पेट संबंधी समस्याओं से राहत मिलती है। 

शरीरक मसल्स के लिए फायदेमंद

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुतबिक जो पुरुष अधिक दुबल-पतले होते हैं या जिन पुरुषों में अंदरुनी ताकत भी कमी होती है, उन्हें खजूर खाने से फायदा हो सकता है। खजूर में प्रोटीन, फाइबर, कार्ब्स, पोटैशियम, मैग्नीशियम, विटामिन बी6, आयरन आदि जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इससे शरीर में मसल्स का विकास होता है और ताकत बढ़ती है। 

लो ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या में फायदेमंद

खजूर के सेवन से लो ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या दूर होती है। लो ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या होने पर 3-4 खजूर गर्म पानी में धोकर गाय के दूध के साथ उबाल लें। सुबह-शाम इस दूध को पीनी से लो बीपी की समस्या में जल्द फायदा होगा।

​हड्डियों को करे मजबूत

हड्डियों के लिए भी खजूर का सेवन बहुत फायदेमंद साबित होता है। हड्डियों के बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए खजूर में फॉस्फोरस, पोटेशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा मौजूद है। इसका बेहतरीन फायदा प्राप्त करने के लिए आप दूध के साथ भी इसका सेवन कर सकते हैं।

(यह लेख एक सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी बीमारी के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।)