ऊना/ सुशील पंडित: डाइट देहलां की और से चलाए जा रहे गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र बसदेहड़ा 01 में मंगलवार को डाइट द्वारा जारी पाठ्य समग्री नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी द्वारा बाँटी गईं। जिसमें विशेष रूप से महर्षि वाल्मीकि गुरु रविदास महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार, ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई नवज्योति के अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया की डाइट द्वारा एन जी ओ के माध्यम से इन विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों को चलाया जा रहा है। जिसमें जिला भर में प्रवासी बच्चों को पढ़ाई करवाई जा रही है ताकि कोई बच्चा पढ़ाई से बंचित ना रहे इस अवसर पर बसदेहड़ा एक की अद्यापिका रीना देवी नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नवीन कुमार,चंचल सिंह, अच्छर सिंह व वलवीर सिंह सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।