इस देश में पीएम पर बढ़ा इस्तीफे का दवाब, क्या आज छोड़ देंगे पद?

वित्त मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री सहित 40 मंत्रियों ने छोड़ा साथ 

इस देश में पीएम पर बढ़ा इस्तीफे का दवाब, क्या आज छोड़ देंगे पद?
इस देश में पीएम पर बढ़ा इस्तीफे का दवाब

महाराष्ट्र में कुछ दिन पहले जैसा हाल सीएम उद्धव ठाकरे का हुआ था, अब वैसा ही ब्रिटेन में हो रहा है। जिस तरह से उद्धव ठाकरे के खिलाफ उनकी ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई थी, वैसी ही बगावत बोरिस जॉनसन की अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी में भी शुरू हो गई है। अब तक चार कैबिनेट मंत्री समेत 40 से ज्यादा मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब ऐसे में जिस तरह से उद्धव सरकार पर संकट आ गया था, वैसा ही संकट बोरिस जॉनसन की सरकार पर भी आ गया है।

वित्त मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा

लेकिन बोरिस जॉनसन की सरकार पर आए इस संकट की शुरुआत वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद के इस्तीफे से हुई। दोनों ने 5 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कहना था कि बोरिस जॉनसन की लीडरशिप पर उन्हें भरोसा नहीं है। ऋषि सुनक ने अपने इस्तीफे में कहा था कि लोग सरकार से उम्मीद करते हैं कि वो ठीक तरह से काम करेगी। वहीं, साजिद जाविद ने कहा था कि सरकार राष्ट्र हित में काम नहीं कर रही है। दोनों ने ये इस्तीफा बोरिस जॉनसन से माफी मांगने के बाद दिया था। हालांकि, दोनों अब भी सरकार में बने हुए हैं।

बगावत के बाद बोरिस जॉनसन पर बढ़ा इस्तीफे का दबाव  

ऋषि सुनक और साजिद जाविद के बाद एक और कैबिनेट मंत्री साइमन हार्ट ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके अलावा एक और कैबिनेट मंत्री ब्रैंडन लुईस ने भी इस्तीफा दे दिया है। बगावत होने के बाद बोरिस जॉनसन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है। विपक्ष ने उनसे इस्तीफा देने की मांग की है। हालांकि, इसके बावजूद जॉनसन इस्तीफा देने के मूड में नहीं है। जॉनसन का कहना है कि उन्हें वोटर्स ने चुना था। 

जॉनसन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें 

माना जा रहा है कि मंत्रियों के इस्तीफे का सिलसिला थमने वाला नहीं है। कई मंत्री और सांसद ऋषि सुनक की राह पकड़ सकते हैं। ऐसा होता है तो जॉनसन की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं। हो सकता है कि जिस तरह थेरेसा मे (पूर्व प्रधानमंत्री) को अपनी ही पार्टी में वोटिंग का सामना करना पड़ा था, वैसा ही जॉनसन को भी करना पड़ सकता है। हालांकि, थेरेसा मे वोटिंग में जीत गई थीं।

Yougov के सर्वे में 69% लोगों ने क्या कहा

40 से ज्यादा मंत्रियों के बाद जॉनसन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है। उनकी ही पार्टी के लोग उन्हें इस्तीफा देने के लिए बोल सकते हैं। हाल ही में हुए Yougov के सर्वे में 69% लोगों ने कहा था कि जॉनसन को अपना पद छोड़ देना चाहिए।

चूंकि जॉनसन पर उनकी ही पार्टी का भरोसा नहीं रहा है और एक के बाद एक लोग इस्तीफा देते जा रहे हैं, तो अब वो खुद ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दें। हालांकि, जॉनसन कह चुके हैं कि उन्हें लोगों ने चुना है।

विपक्ष कर रही पीएम से इस्तीफे की मांग 

विपक्षी लेबर पार्टी प्रधानमंत्री जॉनसन से इस्तीफा तो मांग रही है, लेकिन खुलकर सामने नहीं आई है। लेबर पार्टी प्रधानमंत्री को सदन में विश्वास मत साबित करने के लिए मजबूर कर सकती है।