हाउसिंग बोर्ड के दफ्तर में सुनवाई दौरान व्यक्ति को आया हार्ट-अटैक, देखें वीडियो

हाउसिंग बोर्ड के दफ्तर में सुनवाई दौरान व्यक्ति को आया हार्ट-अटैक, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः हाउसिंग बोर्ड के दफ्तर में एक मामले की सुनवाई के दौरान आदमी को हार्ट-अटैक आ गया। व्यक्ति की पहचान जनक कुमार निवासी सेक्टर 41-A के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि वह हाउसिंग बोर्ड के दफ्तर में केस की सुनवाई के लिए आए थे। सुनवाई के दौरान अचानक वह सेक्रेटरी के चैंबर में गिर पड़े और इस दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया।

मौके पर मौजूद लोगों और अधिकारियों ने उन्हें उठाकर कुर्सी पर बैठाया। इसी दौरान आईएएस अधिकारी यशपाल गर्ग ने उन्हें सीपीआर दिया और उनकी जान बचाई। वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे यशपाल गर्ग ने उन्हें कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन (CPR) दिया। लगभग 1 मिनट के CPR की प्रक्रिया के बाद जनक कुमार की तबियत थाेड़ी ठीक हुई और उन्हें पानी पिलाया गया। इसके बाद उन्हें तुरंत चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड की गाड़ी में सेक्टर 16 GMSH में ले जाया गया। समय रहते दिए गए सीपीआर देने से जनक कुमार की जान बच गई।

यशपाल गर्ग ने बताया कि उन्होंने सीपीआर की कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी। एक बार न्यूज चैनल पर एक वीडियो देखा था। इसमें एक मरीज डॉक्टर के सामने बैठा था और डॉक्टर उसे दवाई लिखकर दे रहा था। अचानक मरीज कुर्सी पर कोलेप्स हो गया। डॉक्टर ने उसे कुर्सी पर सीपीआर दी और वह ठीक हो गया था। लगभग 2 महीने पहले भारत में कहीं वह घटना हुई थी। यशपाल गर्ग ने कहा कि भले ही उन्होंने जो सीपीआर का तरीका अपनाया वह पूरी तरह उचित(प्रोफेशनल) नहीं था मगर यही उस वक्त उनके दिमाग में आया। बिना वक्त बर्बाद किए उन्होंने यह सीपीआर दिया।