जितना रिचार्ज, उतनी बिजली... अगले महीने से लगेंगे प्री-पेड मीटर

जितना रिचार्ज, उतनी बिजली... अगले महीने से लगेंगे प्री-पेड मीटर

गुरुग्राम: आने वाले दिनों में फरीदाबाद और गुरुग्राम में मोबाइल की तरह बिजली मीटर रिचार्ज होगा। जैसे ही रिचार्ज का वक्त खत्म होगा, बिजली कट जाएगी। इसके लिए अगले महीने से प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगने जा रहे हैं। हरियाणा में पहली बार इन दोनों जिलों से इस काम की शुरुआत होने जा रही है। फरवरी से फरीदाबाद में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए NIT सब-डिविजन से शुरुआत होगी। विभाग के अधिकारियों का दावा है कि स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी को कम किया जा सकेगा। दिसंबर 2023 तक दोनों जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। हरियाणा सरकार ने 2019 में प्रदेश के 22 जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बनाई थी। योजना के तहत प्रथम चरण में फरीदाबाद, गुरुग्राम, पानीपत, करनाल, पंचकूला सहित पांच जिलों को शामिल किया गया।  गुरुग्राम में करीब 3 लाख 70 हजार और फरीदाबाद में 1 लाख 20 हजार मीटर लगाए जाएंगे। बिजली निगम के अधिकारियों के मुताबिक समय पर मीटर नहीं मिलने से काम में देरी हुई।

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में करीब साढ़े छह लाख बिजली उपभोक्ता हैं। रोजाना लाखों रुपये की बिजली चोरी होती है। स्मार्ट मीटर GPS आधारित होंगे। इनसे छेड़छाड़ करना मुश्किल होगा। गलत रीडिंग की समस्या खत्म हो जाएगी।  बिजली निगम स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के लिए बिजली निगम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड के साथ मिलकर काम कर रहा है। विभाग प्रथम चरण में दो लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट बिजली मीटर लगाएगा।