कपिल शर्मा शो`के कॉमेडियन को हुआ कैंसर, गलत इलाज के कारण बिगड़ी हालत

कपिल शर्मा शो`के कॉमेडियन को हुआ कैंसर, गलत इलाज के कारण बिगड़ी हालत

नई दिल्ली: 'द कपिल शर्मा शो' के कई एपिसोड्स में नजर आ चुके मशहूर टीवी एक्टर अतुल परचुरे को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अपनी बेहतरीन कॉमेडी से दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने वाले अतुल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इस दुखद खबर का खुलासा एक्टर ने खुद हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि गलत इलाज ने उनकी स्थिति और बिगाड़ दी है।

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अतुल ने खुद की बीमारी से जुड़ा दुखद किस्सा शेयर किया। वो बताते हैं- मेरी शादी के 25 साल पूरे हुए थे। हम जब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में थे तो मैं बिल्कुल ठीक था। पर कुछ दिन बाद मुझे खाना खाने में तकलीफ हो रही थी। मुझे एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है। तबीयत ज्यादा खराब हुई, तो भाई ने मेडिसिन लाकर दी, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं मिला।

अतुल ने बताया कि सही वक्त पर बीमारी का पता चल गया था पर इलाज का पहला प्रोसिजर गलत हुआ। इससे मेरी पेनक्रियाज एफेक्टेड हुई थी इसलिए तकलीफ भी बढ़ गई थी। सही ट्रीटमेंट ना मिलने की वजह से मेरी कंडीशन खराब हो चुकी थी। मुझसे ढंग से बात नहीं की जाती थी। बात करते हुए जुबान लड़खड़ाती थी। डॉक्टर्स ने कहा कि इस कंडीशन में मुझे थोड़ा इंतजार करना होगा। अगर अभी सर्जरी हुई, तो पीलिया होने का डर है। मेरे लीवर में पानी भरने की वजह से मेरी मौत भी हो सकती है। इसके बाद मैंने अपना डॉक्टर बदला और ढंग से अपना इलाज कराया।
बता दें अतुल एक लोकप्रिय मराठी एक्टर हैं, जो लंबे समय तक द कपिल शर्मा शो का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं लंबे समय से कपिल शर्मा शो कर रहा हूं। मुझे सुमोना की पिता की भूमिका के लिए बुलाया गया था पर कैंसर होने की वजह से मैं नहीं जा सका। अगर कैंसर ना होता, तो मैं भी कपिल के साथ इंटरनेशनल ट्रिप पर होता। रिपोर्ट्स आने पर पता चलेगा कि मैं पहले की तरह ठीक हो पाया हूं या नहीं। 56 साल के अतुल को ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के अलावा ‘आर.के. लक्ष्मण की दुनिया’, ‘जागो मोहन प्यारे और भागो मोहन प्यारे’ जैसे शोज के लिए जाने जाते हैं।