गदाईपुर से अम्वहेडा में शादी समारोह में कैटरिंग का काम करने आ रहे थे
ऊना/ सुशील पंडित: ऊना में जालंधर से आ रहा एक टैंपो पंडोगा उतराई में पलट गया। टेंपो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मृतक गोविंद पुत्र हरनाम सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला ऊना में शादी समारोह में कैटरिंग का काम करने आ रहे जालंधर के गदाई पुर से कारीगरों की गाड़ी संख्या (पीबी 08 इ यू 4683) ब्रेक फेल होने के चलते पंडोगा में पलट गई। हादसा ब्रेक फेल होने के चलते हुए बताया जा रहा है। हादसे के दौरान एक कारीगर गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ अन्य लोग जिन में दीपक, चांद, राजेश, अशोक, सागर ,जसवीर, बजरंगी बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। जिनमें से एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल होने के चलते पीजीआई रेफर किया गया है। गाड़ी के चालक और गाड़ी में सवार घायल दीपक ने बताया कि हम सभी लोग जालंधर से ऊना स्थित गांव अम्वहेडा के शादी समारोह में कैटरिंग का काम करने जा रहे थे कि हिमाचल बॉर्डर पर स्थित गांव पंडोगा के करीब हमारी गाड़ी पलट गई।ब्रेक फेल होने के चलते यह हादसा पेश आया है।