सरकारी शिक्षा ढांचे में सेहतमंद और रचनात्मक ढांचा सृजन करने के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध: गुरपाल सिंह इंडियन 

सरकारी शिक्षा ढांचे में सेहतमंद और रचनात्मक ढांचा सृजन करने के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध: गुरपाल सिंह इंडियन 

कपूरथला/चन्द्र शेखर कालिया: पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सरकारी स्कूलों में 15 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को मुफ्त वर्दी देने के लिए 92.95 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।राज्य सरकार के इस कदम के साथ सरकारी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।ये बातें आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान गुरपाल सिंह इंडियन पत्रकारों से बातचीत के दौरान ने कही। उन्होंने बताया कि पहली से आठवीं कक्षा तक की समूह लड़कियों को पहली से आठवीं कक्षा तक के समूह एससी,एसटी,बीपीएल लड़कियों को मुक्त वर्दी मिलेगी। इनकी कुल गिनती 15,491,92 है।

राज्य सरकार की तरफ से प्रति विद्यार्थी 600 के हिसाब के साथ वर्दी खरीदने के लिए स्कूल प्रबंधक कमेटियों (एसएमसी) को कुल 92.95 जारी कर दिए गए हैं।इंडियन ने बताया कि मुफ्त वर्दी हासिल करने वाले कुल लाभ पत्री विद्यार्थियों में से 8 ,45,429 लड़कियों के लिए 50.72 करोड रुपये ,5,45,993 एससी लड़कियों के लिए 32.75 करोड़ रुपए और 1,57,770 बीपीएल लड़कियों के लिए 9.46 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।पंजाब सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के लिए वचनबद्ध है और सरकारी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों को जहां मियारी शिक्षा दी जा रही है, वहीं विद्यार्थियों को अन्य सहुलतें भी दी जा रही है।उन्होंने कहा कि सरकार ईमानदारी से इस क्षेत्र में काम करेगी।उन्होंने कहा कि सरकार की भ्रष्टाचार के खि़लाफ़ ज़ीरो टॉलरैंस है।उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में काम करने के लिए वह ज़मीनी स्तर पर फीडबैक लेकर काम करेंगे। 

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने की भी जरूरत है,जिससे उनको नौकरी ढूंढने वालों से नौकरी प्रदान करने वाला बनाया जा सके।इस अवसर पर जिला इवेंट मैनेजर कुलविंदर सिंह चाहल,एससी विंग के कोडिनेटर अनमोल कुमार गिल,बलबीर सिंह राणा,कुलविंदर सिंह किंदा,यूथ नेता  सुरजीत सिंह विक्की, सरबजीत सिंह खुखरेन,जगजीवन सिंह भिंडर,विकास मोमी,गुरभेज सिंह औलख, दारा सिंह,सरूप लाल आदि उपस्थित थे।