बद्दी में रिलीज हुई लघु हिदी फिल्म हक

बद्दी में रिलीज हुई लघु हिदी फिल्म हक

फिल्म को देख कर भावुक हुई दर्शक

बददी/सचिन बैंसल: एलकेएम फाउंडेशन के बैनर तले बनी लघु हिंदी फिल्म हक बद्दी के मेक्स थियेटर में रिलीज की गई। माईल स्टोन के ग्रुप प्रेजीडेंट(एचआर) एमके श्रीवास्तव ने मंत्रोच्चारण के साथ इस फिल्म का शुभारंभ कराया।  बच्चों द्वारा  अपने माता पिता के प्रति संवेदनहीनता पर बनाई गई इस समाजिक फिल्म को भारत सरकार की ओर से कला विद पुरस्कार से सम्मानित बालीवुड की सिने तारिका लीला सैणी ने इसमें नायिका का भूमिका निभाई है। लैला सैणी ही इस फिल्म की निर्माता निर्देशक भी है। फिल्म में नायक के रूप में संजीव बस्सी ने बच्चों के पिता के किरदार को बखूबी निभाया। बिरला टैक्स टाईल मिल के उपाध्यक्ष आरके शर्मा ने इस फिल्म में एक अधिवक्ता का रोल किया। जिसके आधार पर उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी दिया गया। ईएसआईसी से सहायक निदेशक के पद से सेवानिवृत हुए देवव्रत यादव ने माया राम के रोल में खूब जचे और अपने कलाकारी से दर्शकों की तालियां बटौरी।  कामगार नेता मेला राम चंदेल ने एक सरपंच की भूमिका में नजर आए।   कुल मिला कर फिल्मअपनी छाप छोडऩे में सफल रही।

फिल्म का शौ  शुरू क करने से पहले थियेटर में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मेक्स थियेटर के संचालक दिपेंद्र सिंगला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। जबकि लाज मोटर के एमडी महेश कौशल, रामदेव स्वीट के संचालक भगा राम सैणी, वाईन कंोट्रेक्टर जितेंद्र राणा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने स्थानीय लोगों की ओर से बनाई हिंदी लघु फिल्म हक में काम करके  बेहतर प्रयास करने की सहारहना की। उन्होंने कहा कि यह अभी शुरूआत है आगे चल कर यह स्थानीय कलाकार बड़ी फिल्म में भी नजर आ सकते है। फिल्म देखने के बाद सभी ने फिल्म की काफी तारिफ की।  इस मौके पर बिरला टैक्सटाईल के उपाध्यक्ष आरके शर्मा, सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव, कलर्स इंडिया कंपनी के प्लांट हैड राधा गोबिंद मंत्री, दून भाजपा के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार कौशल, मुकेश मल्होत्रा,  ल्यूमिनस कंपनी के सुनील और त्यागी, टोरेक कंपनी से सोनू चंदेल और विष्णु शर्मा, फिल्म की नायिका लीला सैणी, नायक संजीव बस्सी, मेला राम चंदेल, ऋषि ठाकुर, डीआर चंदेल, टेक चंद कौशल, सतीश कौशल,  ममता देवी, प्रदीप कुमार, हसराज भारद्वाज, ईएसआईसी के सहायक निदेशक छेरिंग सेंफेल उमेश कुमार मीणा, बाबू राम, सूरजभान, दीपक कुमार, बरोटीवाला पंचायत के उपप्रधान हितेंद्र सोनू, हंरबंस ठाकुर, विक्रम ठाकुर, जसविंद्र ठाकुर, सीमा बस्सी समेत गणमान्य मान्य लोग उपस्थित रहे।