केन्द्र पाठशाला तलमेहड़ा में निपुण मेले में स्कूली छात्र छात्राओं ने अलग-अलग प्रस्तुतियों द्वारा मन मोहा

केन्द्र पाठशाला तलमेहड़ा में निपुण मेले में स्कूली छात्र छात्राओं ने अलग-अलग प्रस्तुतियों द्वारा मन मोहा
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक केन्द्र पाठशाला तलमेहड़ा स्कूल में शनिवार को निपुण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यअतिथी के रूप में सेवानिवृत्त अध्यापक रणधीर सिंह ने शिरकत की। रणधीर सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि हमें हर क्षेत्र में आगे आना चाहिए। अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि बच्चों को पढाई-लिखाई के साथ साथ खेल कूद प्रतियोगिता सहित अन्य गतिविधियों में शामिल होने के लिए आगे बढ़ने का मौका दें। रणधीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसी राणा इसी स्कूल से पढाई-लिखाई करके गई है।और आज शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ स्काउट एवं गाइड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सहित थ्रो बाल में दुसरी बार हिमाचल प्रदेश टीम की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड के चांडिल के लिए चयनित हो चुकी है। मानसी राणा के माता-पिता की तरह हर अभिभावकों को अपने-अपने बच्चों को अपनी-अपनी प्रतिभा निखारने तथा स्कूल क्षेत्र का नाम रोशन करने का मौका दें। मानसी राणा आज तलमेहडा स्कूल का नाम जिला व राज्य स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर चमका रही है यह हमारे लिए गर्व की बात है। इस मौके पर प्री नर्सरी से लेकर पांचवीं कक्षा तक के स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा कुछ बच्चों ने स्लोगनों द्वारा मन मोहा तो कुछ होनहार छात्र छात्राओं द्वारा सुंदर माडल प्रस्तुत किए।इस मौके पर केन्द्र शिक्षक राकेश सिंह,मुख्यापक चडोली हरनेक सिंह,राहुल सुमन,इशा शर्मा,रेणू बाला, ज्योति ठाकुर, स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष राधेश्याम, विशन दास, प्रोमिला ठाकुर, संदीप कुमारी,अंजू बाला व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।