बस के पास ना बनने से स्कूलों के बच्चे परेशान

बस के पास ना बनने से स्कूलों के बच्चे परेशान

फगवाड़ा (राजेश कुमार)। गजटेड एवं नान गजटेड एस सी, बी सी एंप्लाइज वेलफेयर फाउंडेशन कपूरथला की ओर से आज फगवाड़ा बस स्टैंड के अड्डा इंचार्ज से मुलाकात की गई। जानकारी के मुताबिक सतवंत टूरा जिला कपूरथला प्रधान एडिशनल स्टेट प्रधान ने बताया कि पिछले तीन चार रोज से उनको बच्चों के पेरेंट्स के फोन आ रहे थे। उन्होंने बताया कि हमारे बच्चों के बस के पास नहीं बन रहे हैं। जिससे कि बच्चों के बसों के किराए को लेकर उनके ऊपर और बोझ पड़ रहा है। 

उधर जब अड्डा इंचार्ज बलविंदर सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से जिन भी स्कूल के बच्चे अपना बस पास बनाना चाहते हैं। उनके स्कूल के प्रिंसिपल पहले स्टेट हेड क्वार्टर मे लिख कर भेजें, वहां से मंजूरी आने के बाद ही बच्चों का बस पास बनेगा। इस मौके पर मनजीत घाट, लखबीर चांद, ज्ञानचंद बाहर, बलविंदर  निधड़क,   विनोद कुमार अमरिंदर सिंह, रामपाल, अशोक मूल निवासी, कुलदीप राम, अशीष कुमार लेक्चरर एवं अलग-अलग स्कूल के बच्चे मौजूद थे।