भोजिया कालेज में साहिल एवं अवंतिका बने मिस्टर एव मिस इवनिंग 

भोजिया कालेज में साहिल एवं अवंतिका बने मिस्टर एव मिस इवनिंग 

बेस्ट परफार्मर का अवॉर्ड निखिल राणा ने प्राप्त किया

बददी/सचिन बैंसल: भोजिया डेंटल कॉलेज बददी का सालाना खेलकूद सांस्कृतिक समारोह प्लेक्सस-2023 का धूमधाम से समापन हुआ। इस 4 दिवसीय आयोजन के दौरान प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के ज़रिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वहीं खेल कूद प्रतियोगता के दौरान छात्र छात्राओं ने शानदार खेल प्रदर्शन कर अपनी फिटनेस का लोहा मनवाया। इस सालाना समारोह का शुभारंभ डेंटल कालेज के सचिव विक्रम भोजिया व प्रधानाचार्य डा. तरुण कालरा ने किया। इस मौक़े पर ख़ान पान से संबंधित प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमे छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजन पेश कर वाहवाही लूटी। समापन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी और पंजाबी व सांस्कृतिक गीतों पर झूमकर सभी ने जमकर लुफ्त उठाया।

समापन अवसर पर एस. एस. पी बददी मोहित चावला ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की एवं विद्यार्थियों का प्रेरणादायक वक्तव्य के साथ मार्गदर्शन किया।  इस मौक़े पर वर्षभर में विभिन्न परीक्षाओं में अव्वल रहे छात्र छत्राओं को प्रशासित पत्र एवं मेडल देकर समानित किया।  फाइनल ईयर से प्रथम स्थान शौर्य , द्वितीय स्थान अरविन्दर एव तृतीय स्थान सुमन ने हासिल किया । तृत्य वर्ष से उमंग ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया , जतिन सैणी ने द्वितीय एव धु्रव शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया।  द्वितीय वर्ष से खुशमनप्रीत कौर ने फ़ार्मकोलॉजी में प्रथम स्थान हासिल किया।

बेस्ट ईयर का खिताब थर्ड ईयर बीडीएस को मिला एव फाइनल ईयर उपविजेता रहा।  भोजिया डेंटल कॉलेज के सचिव विक्रम भोजिया एवं डॉ तरुण कालरा ने सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया।  मिस्टर प्लेक्सस का खिताब जतिन सैणी एव मिस प्लेक्सस का खिताब पर्ल के नाम रहा। साहिल एवं अवंतिका मिस्टर एव मिस इवनिंग चुने गए।  बेस्ट परफार्मर का अवॉर्ड निखिल राणा ने प्राप्त किया। इस मौक़े पर प्रधानाचार्य डॉ तरुण कालरा ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और वर्षभर की गतिविधियों से पर प्रकाश डाला। इस मौकै पर भोजिया संस्थाओं के निदेशक विक्रम भोजिया , भोजिया संस्थाओं के डायरेक्टर साविद भोजिया,  प्राचार्य डा. तरुण कालरा , एनयूजे इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा, न्यूट टाऊन सोसाईटी के वरिष्ठ सदस्य शांति गौतम, डायरेक्टर पोस्ट ग्रेजुएट स्टडीज डॉ मनजीत कुमार , डीन ऐकडेमिकस अंडर ग्रेजुएट स्टडीज डॉ गीता कालरा, डा. संजय मित्तल डॉ समीर मक्कड़, डा. अवनिंदर , डा. दीप्ति, डा. विनीति गोयल  एव अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।