रोड सेफटी कलब ने आईईसी विवि बरोटीवाला में बताए सुरक्षा के उपाय

रोड सेफटी कलब ने आईईसी विवि बरोटीवाला में बताए सुरक्षा के उपाय

क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने नियमों का पालन करने का किया आग्रह

बददी, सचिन बैंसल : बरोटीवाला के निकट कालुझिंडा में आई.ई.सी विश्वविद्यालय में सडक सुरक्षा पर एक सैमीनार का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को सडक सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में अगवत कराया गया। सैमीनार में रोड सेफटी क्लब बददी के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने  छात्रों से यातायात नियमों व संचालन संबधी सीधा संवाद किया। उन्होने कहा कि यह हमारे देश का दुर्र्भाग्य है कि देश में हर रोज होने वाले हादसों में 40 फीसदी मौत का शिकार युवा होते हैं। प्राकृतिक आपदा तो बहुत कम बार आती है लेकिन सडक हादसों की लापरवाही रोज सामने आती है।

अधिकांश मौतों में युवाओं की तेज रफतारी के साथ साथ रैश ड्राईविंग व बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चलाना होता है। कई बार यारी दोस्ती में हम तीन तीन लोग बिठा लेते हैं और संतुलन खो बैठते हैं। उन्होने कहा कि जहां तक बीबीएन की बात है तो औसतन बददी में एक युवा रोज मौत के आगोश में चला जाता है। उन्होने कहा कि जब तक हम अपने आप नहीं सुधरेंगे तब तक समाज नहीं सुधर सकता। उन्होने कहा कि अकेले पुलिस कुछ नहीं कर सकती युवाओं को स्वयं अपनी जिम्मेदारियां समझनी होगी। सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस के डर से नियमों का पालना न करें बल्कि इसको कर्तव्य समझें। जब बीबीएन में कुल्लू, मंडी, बिलासपुर व चंबा को कोई युवा यहां हादसे में मरता है तो मां बाप आधे मर जाते हैं। वो हमें कमाने के लिए व पढ़ाने के लिए बीबीएन में भेजते हैं लेकिन आपकी एक छोटी सी लापरवाही एक परिवार को तबाह कर डालती है।

सुरेंद्र शर्मा ने कहा  कि जब चालान होता है तो कुछ लोग बोलते हैं कि पुलिस निक्कमी है लेकिन मैं कहना चाहता हूं निक्कमी पुलिस नहीं बल्कि हमारा समाज निक्कमा है। उन्होने कहा कि नशा छोडने का सबसे बडा माध्यम है तो सुबह जल्दी उठकर व्यायाम करो निरोग रहो। सिर्फ सोशल मीडीया तक सीमीत न होकर अपना जीवन खराब न करें बल्कि पहले शैक्षणिक योग्यता को हासिल करें और एक अच्छी नौकरी व स्वरोजगार करें। उन्होने कहा कि नशे ने बडे बडे घर तबाह कर दिए जिसका इतिहास गवाह है। विद्यार्थी जीवन में मां बाप के पैसे पर झूठी ऐश न करें बल्कि देश समाज व राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें। बाद में विश्वद्यिालय के अधिकारी विजय ठाकुर ने रोड सेफटी कलब अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।