रिशु ने भारतीय थल सेना कैंप में भाग ले महाविद्यालय बंगाणा का नाम रोशन किया

रिशु ने भारतीय थल सेना कैंप में भाग ले महाविद्यालय बंगाणा का नाम रोशन किया
ऊना/ सुशील पंडित : अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के एनसीसी के कैडेट रिशु ने भारतीय थल सेना  कैंप दिल्ली में भाग लेकर महाविद्यालय बंगाणा का नाम रोशन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतिंदर कुमार शर्मा  ने रिशु को इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एनसीसी के केयरटेकर डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि इस बार के गणतंत्र दिवस पर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट श्रुति शर्मा ने शिमला के और से परेड में हिस्सा लिया जोकि इस महाविद्यालय और क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ा हर्ष का विषय है। इस उपलब्धि के लिए एचपी 6 कंपनी ऊना को इसका श्रेय जाता है। इस अवसर पर रिशु ने इस उपलब्धि का श्रय महाविद्यालय प्रशासन को , एनसीसी के केयर टेकर डॉ.विनोद कुमार और एचपी 6 कंपनी ऊना को जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतिंदर कुमार शर्मा, एनसीसी केयर टेकर डॉ. विनोद कुमार, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी और एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।