शीतलपुर में बरसाती नाले से लोनिवि की सडक़ को खतरा

शीतलपुर में बरसाती नाले से लोनिवि की सडक़ को खतरा

नालागढ़ बाजार में सडक़ो पर जमा हुआ मलबा

बददी/सचिन बैंसल: बीबीएन में बीती रात हुई तेज बारिश से भूमि कटाव होने से कही स्थानों पर सडक़ों को नुकसान हुआ है।  बीबीएन की सबसे पुरानी राज कूहल भी ढाणा गांव के समीप टूट गई। बारिश से जहां से गांव में डंगे गिरे वहीं संपर्क मार्गो को भी काफी नुकसान हुआ है। नालागढ बाजार में सडक़ों पर मलबा भर गया वहीं लोगों की दुकानों में भी पानी घुसा जिससे दुकानो में रखा सामान भी गिला हो गया। 

बद्दी की शीतलपुर गांव के समीप बरसाती नाले से लगातार भूमि कटाव हो रहा है जिससे लोनिवि की सडक़ को भी खतरा बना हुआ है। गावं के रवि चौधरी, मनीष, देवीराम, राज रानी, कमलेश, बबली, आशा, पोली देवी, देवकी देवी ने स्थानीय प्रशासन से नाले के साथ डंगा लगाने की मांग की है।

रियासत  काल से बीबीएन की विकास के लिए तत्कालीन राजा ने बनाई राज कूहल ढाणा गांव के समीप टूट गई। जिससे लोगों की फसलों की सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। बीडीसी सदस्य सुरेंद्र सैणी ने बताया कि उन्होंने इस बारे में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है। इसके अलावा ब्राह्रमण बस्ती, नालका, ढाणा आदि गांव में डंगे ढह गए है। जिसस किसानों को उपजाऊ जमीन पानी की चपेट में आ गयी है। 

उधर, नालागढ में तेज बारिश से बाजार के दुकानदारो की दुकानों में पानी घुस गया है। सडक़ें टूट गई  और बाजार की सडक़ों पर मलबा भर गया। उधर नालागढ़ नगर परिषद की इओ आरएस वर्मा ने बताया कि जेई को नुकसान का आंकलन करने के निर्देश जारी किए है। वहीं लोनिवि बद्दी के सहायक अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि शीतलपुर में डंगा लगाने का लिए एस्टीमेट तैयार किया जाएगा।