पंजाबः अवैध शराब को लेकर रेड करने गई पुलिस और एक्साइज टीम के साथ की गई मारपीट, देखें वीडियो

पंजाबः अवैध शराब को लेकर रेड करने गई पुलिस और एक्साइज टीम के साथ की गई मारपीट, देखें वीडियो

अमृतसरः जिले के रामबाग इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस और एक्साइज विभाग की टीम को अवैध शराब बेचने को लेकर सूचना मिली थी। जिसके बाद वह रेड करने गई तो वहां पर लोगों ने पहले तो दोनों टीमों के साथ बहस शुरू कर दी। इस दौरान माहौल इतना गरमा गया कि लोगों ने दोनों टीमों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। घटना में घायल पुलिस कर्मियों को अमृतसर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click करें

घायल पुलिस कर्मियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रामबाग इलाके में अवैध शराब बेची जा रही है। जिसके चलते एक्साइज विभाग ने पुलिसकर्मियों के साथ इलाके में छापेमारी की तो इलाके के लोगों ने उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी और बाद में उनकी पिटाई भी की गई। जिसके बाद एक्साइज विभाग ने थाना रामबाग की पुलिस को भी सूचना दी। वहीं बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय निवासियों से एक्साइज विभाग के कर्मचारियों की जान बचाई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

दूसरी ओर मौके पर पहुंचे रामबाग थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि राम बाग इलाके में एक्साइज विभाग के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों के साथ इलाके के निवासियों द्वारा हाथापाई की गई है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम मामले की जांच कर रही है और इलाका निवासियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।