पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ को लगा सदमा, छाई शोक की लहर

पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ को लगा सदमा, छाई शोक की लहर

चंडीगढ़ः पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के घर शोक की लहर छा गई। मिली जानकारी के मुताबिक दिलजीत के चाचा मा. शिंगारा सिंह दोसांझ का आज निधन हो गया। दिलजीत के चाचा आरएमपीआई की जिला कमेटी के सदस्य और जम्हूरी किसान सभा पंजाब की राज्य कमेटी के सदस्य थे। दिलजीत के चाचा शिंगारा सिंह दोसांझ ने दिल्ली किसान मोर्चा सहित कई किसानों के विरोध प्रदर्शन और लोकतांत्रिक संघर्षों में सम्मानजनक भूमिका निभाई।

दोसांझ ने शिक्षक के रूप में काम करते हुए ट्रेड यूनियन और कर्मचारी आंदोलनों में भी मिसाली योगदान दिया। वहीं दिलजीत के चाचा के निधन पर आरएमपीआई के महासचिव कामरेड मंगत राम पासला, पंजाब राज्य कमेटी के अध्यक्ष रतन सिंह रंधावा और सचिव परगट सिंह जामाराय, जम्हूरी किसान सभा के महासचिव साथी कुलवंत सिंह संधू, ग्रामीण मजदूर सभा पंजाब के अध्यक्ष साथी दर्शन नाहर, आरएमपीआई के जिला सचिव जसविंदर सिंह ढेसी, ​​तहसील सचिव डॉ. सर्बजीत मुठड्डा, कर्मचारियों की जत्थेबंदी के महासचिव तीर्थ सिंह बासी ने इंकलाबी श्रद्धांजलि अर्पित की है।