पंजाबः वरिष्ठ अकाली नेता के घर विजिलेंस ने दी दबिश

पंजाबः वरिष्ठ अकाली नेता के घर विजिलेंस ने दी दबिश

फगवाड़ाः विजिलेंस ब्यूरो ने होशियारपुर रोड स्थित मार्कफेड के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ अकाली नेता जरनैल सिंह वाहद के घर पर छापेमारी की गई। सूत्रों के मुताबिक विजिलेंस टीम जरनैल सिंह वाहद और उनके परिवार के सदस्यों को लेकर रवाना हो गई है। फिलहाल तीनों को कहां लेकर जाया गया, इस बारे ना तो कोई अधिकारी बोलने को तैयार है ना ही अकाली दल की लीडरशिप को इस बारे पता। फिलहाल जांच जारी है। 

बता दें कि इससे पहले विजिलेंस ने लुधियाना में अकाली नेता के घर पर दबिश दी थी। अकाली नेता के घर पिछले 3 दिन से इनकम टैक्स की रेड चली। वहीं इस मामले के दौरान अकाली नेता काका की तबीयत बिगड़ गई थी। हालांकि बताया जा रहा हैकि अस्पताल में उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बीते दिन छुट्टी दे दी थी। कहा जा रहा है कि दिल में बेचैनी के चलते इनकम टैक्स की टीम ने ही उन्हें तुरंत हीरो हार्ट डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया था।

सूत्रों का कहना है कि जरनैल सिंह वाहिद चीनी मिल में 25 प्रतिशत के भागीदार थे। जबकि उनके साथी सुखबीर सिंह संधर के पास 50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। विजिलेंस को संधर की भी तलाश है और बताया जा रहा है कि वह विदेश में है। हालांकि खबर है कि उसके नाम पर लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। सूत्रों के मुताबिक आरोप है कि जहां फगवाड़ा शुगर मिल ने किसानों का 42 करोड़ रुपए का बकाया नहीं चुकाया है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि बैंकों का भी उन पर 92 करोड़ रुपए बकाया है। 2021 में चीनी मिलों से जुड़े लोगों की संपत्ति पहले कुर्की की जा चुकी है।