पंजाबः इंटरनेट सेवा बहाल होने से व्यापारियों ने ली चैन की सांस, देखें वीडियो

पंजाबः इंटरनेट सेवा बहाल होने से व्यापारियों ने ली चैन की सांस, देखें वीडियो

पठानकोट/अमनोलः वारिस पंजाब दे संगठन प्रमुख अमृतपाल सिंह के मामले की जांच को लेकर मिनिस्ट्री आफ होम अफेयर्स पूरी तरह सतर्क है। इसके लिए तीन दिन से पंजाब में बंद की इंटरनेट सेवा मंगलवार दोपहर बाद बहाल की गई। इससे शहर में हालात सामान्य हुए हैं और लोगों की आवाजाही सड़कों पर तेज हुई है। दूसरी तरफ लोगों खासकर व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। 

व्यापारियों ने कहा कि तीन दिन इंटरनेट सेवा बंद रहने की वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। लोग किसी भी प्रकार की क्यूआर स्कैन कर ट्रांजेक्शन नहीं पा रहे है। चौथे दिन दोपहर बाद इंटरनेट सेवा बहाल होने पर आनलाइन भुगतान शुरू हुआ। व्यापारियों का कहना है कि अमन एवं शांति के लिए सरकार का कदम ठीक है, लेकिन उससे पहले व्यापारी वर्ग को ध्यान में रखना चाहिए ताकि उन्हें नुकसान न उठाना पड़े।