पंजाबः घर में घुसकर 3 भाइयों ने सास बहू से की मारपीट, मामला दर्ज

तरनतारनः कस्बा पट्टी के टुट गांव में एक घर में घुसकर तीन भाइयों ने कथित तौर पर सास बहू की पिटाई कर दी। जिसके चलते थाना सदर पट्टी पुलिस ने उक्त तीनों भाइयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। दलजीत कौर पत्नी गुरबीर सिंह निवासी तूत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव में 5 मरले जमीन है, जिसे उसने रणजीत कौर को बेच दिया था और बकाया रकम मिलने के बाद वह अपने बेचे हुए घर से सामान उठाने गई थी।
पीड़ित का कहना है कि जब वे अपने बिजली के मीटर का तार खोलने लगे तो अरसा सिंह, करण सिंह और कुलजीत सिंह उनके घर आ गए और हाथापाई करने लगे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि तीनों भाईयों ने उसे बाल पकड़कर घसीटा और उसकी सास निंदर कौर के साथ मारपीट की। मौके पर पहुंचे तूत चौकी के प्रभारी एएसआई बलजिंदर सिंह ने बताया कि दलजीत कौर का बयान दर्ज कर लिया गया है और शिकायत में बताए गए 3 लोगों को नामजद कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।
