पंजाबः बड़े आतंकी हमले का खतरा, इस गैंगस्टर के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाबः बड़े आतंकी हमले का खतरा, इस गैंगस्टर के खिलाफ मामला दर्ज

चंडीगढ़ः पंजाब में लगातार गैंगस्टरों और आतंकियों का खौफ बना हुआ है। उधर, 26 जनवरी को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC) को इनपुट मिले हैं कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल नाम का प्रतिबंधित आतंकी संगठन पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे सकता है। इस मामले में सेल ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) संशोधन अध्यादेश, 2004 की धारा 17, 19, 20, आईपीसी की धारा 120 बी और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया है।

जिन संदिग्धों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें पंजाब की जेल में बंद जगदीप सिंह उर्फ ​​जग्गू भगवानपुरिया का नाम भी शामिल है। अन्य संदिग्धों में अमृतपाल सिंह उर्फ ​​अमृत बल्ल निवासी कपूरथला, प्रकाश सिंह निवासी पटियाला, दरमनजोत सिंह उर्फ ​​दरमन कहलों निवासी तलवंडी, अमृतसर, परमजीत सिंह उर्फ ​​पम्मा निवासी मटौर जिला मोहाली शामिल हैं।

एसएसओसी को जानकारी मिली है कि गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ ​​जग्गू भगवानपुरिया, अमृतपाल सिंह (अब यूएसए में), प्रकाश सिंह (अब इंग्लैंड में), दरमनजोत सिंह (अब यूएसए में) बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े हुए हैं। यह परमजीत सिंह पम्मा (अब इंग्लैंड) द्वारा चलाया जा रहा है। वह प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) संगठन से भी जुड़ा हुआ है।

बता दें कि इससे पहले दिसंबर में अमृतसर के सरहाली थाने पर एक रॉकेट लॉन्चर दागा गया था, जो थाने के अंदर सांझ सेंटर पर जा गिरा था। इससे भवन के शीशे टूट गए। सांझ केंद्र में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था। हमले के दौरान ड्यूटी ऑफिसर समेत कुछ अन्य पुलिस कर्मी थाने में मौजूद थे।