पंजाबः जीमींदार के कत्ल की इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी, कहा- बदला पूरा हुआ

पंजाबः जीमींदार के कत्ल की इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी, कहा- बदला पूरा हुआ

लुधियानाः जगराओं में स्थित गांव बारदेके में घर में घुसकर जीमींदार परमजीत सिंह की बीते दिन दो लोगों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। परमजीत के कत्ल की जिम्मेवारी गैंगस्टर अर्श डाला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके ली है। अर्श डल्ला ने फेसबुक पर लिखा है कि गांव बारदेके में जो कत्ल हुआ है, वह उसी ने करवाया है। अर्श ने लिखा कि मेरे छोटे भाई दिलप्रीत धालीवाल गांव मिन्नीयां को इन लोगों ने बहुत तंग परेशान किया था। दिलप्रीत ने इनसे दुखी होकर आत्महत्या कर ली थी। अपने छोटे भाई की मौत का बदला ले लिया है। अभी तो बस शुरुआत है, जिस किसी को कोई वहम है वह बता दे।

गैंगस्टर अर्श डाला ने ये पोस्ट गैंगस्टर जैपाल जस्सी और दविंदर बंबीहा गैंग को टैग की है। गैंगस्टरों द्वारा इस तरह सरेआम कत्लकांड करवाए जाने के बाद जिम्मेवारी लेना पुलिस की बड़ी कमजोरी है। मरने वाले परमजीत के परिवार ने बताया कि पहले कई बार धमकी मिली थी, लेकिन कभी उसे इतना गंभीर नहीं लिया। अब तो सीधा ही घर में घुस कर हमलावरों ने गोलियां बरसा दी। इस वारदात के बाद पूरे जगराओं में दहशत है। लोग पुलिस की ढीली कार्यशैली को कोसते नजर आ रहे हैं। लोगों के मुताबिक पुलिस का डर गैंगस्टरों के मन से निकलता जा रहा है।

घटनास्थल पर देहात पुलिस के सीनियर अधिकारी भी पहुंचे थे। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। ताकि आरोपियों की पहचान हो सके। पुलिस कई थ्योरियों पर काम कर रही है। जिस फेसबुक आईडी से पोस्ट डाली गई है, उसे भी वेरिफाई किया जा रहा है। ताकि असल में सच्चाई सामने आ सके। बताया जा रहा है कि आरोपी सफेद रंग की आई-10 कार में सवार होकर आए थे। गाड़ी का नंबर दिल्ली का था। पुलिस गाड़ी को लोकेट करने में जुट गई है।

गैंगस्टर अर्श पंजाब पुलिस का मोस्टवांटेड है। मोगा का रहने वाला अर्श पंजाब और विदेशों में भी कई क्रिमिनल वारदातों में शामिल है। पुलिस का दावा है कि पंजाब में कई किलिंग में अर्श शामिल है। वह पाकिस्तान से RDX, IED और AK-47 मंगवाकर उन्हें पंजाब में सप्लाई कर रहा है। उसके खिलाफ मई 2022 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है। करीब 5 महीने पहले ही डीजीपी गौरव यादव ने कहा था कि गैंगस्टर अर्श डाला को कनाडा से भारत लाने की कार्रवाई शुरू की जा रही है।