पंजाबः शादी में डीजे पर रिश्तेदारों में हाथापाई, चली गोलियां 

पंजाबः शादी में डीजे पर रिश्तेदारों में हाथापाई, चली गोलियां 

अमृतसरः शहर के घरिंडा गांव में एक शादी समारोह में रात में बज रहे डीजे पर भांगड़ा डालने को लेकर रिश्तेदारों में मारपीट होने मामला सामने आया है। इस दौरान समारोह में रिश्तेदारों में हाथापाई दौरान और गोलियां चली है। मामले की जानकारी देते हुए नारायण सिंह नाम के एक युवक ने बताया कि उसके पड़ोस में एक शादी थी और वे हमेशा परिवार के सदस्यों की तरह मिलते थे और शादी के दिन उसके कई रिश्तेदार आए और रात के समय डीजे पर भांगड़ा डालने को लेकर उनका आपस में झगड़ा हो गया।

नारायण सिंह ने बताया कि जिस घर में शादी हुई थी, वहां उसके चाचा ने उनको गालियां निकालनी शुरू कर दी। जिसके बाद उन्होंने हमारे घर आकर पथराव किया और हवा में गोलियां चलाईं। इसके बाद उसने अपने शरीर पर कोई नुकीली चीज मारकर घायल हो गया और उसने पुलिस में शिकायत देकर हम लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवा रहा है। इस घटना को लेकर नारायण सिंह न्याय इंसाफ की गुहार लगा रहा है।

उधर, जिस घर में शादी हुई थी और विवाहित लड़के के भाई ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि डीजे पर भांगड़ा बजाने को लेकर हमारे रिश्तेदारों और पड़ोसियों में झगड़ा हो गया और हमारे रिश्तेदार व चाचा ने फायरिंग कर दी। हमारे पड़ोसी नारायण सिंह के घर पर पथराव किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि हमारे गांव में पहली बार गोलियां चली है और गोली चलने के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया है। उन्होंने कहा कि हमने अपने पड़ोसी नारायण सिंह के साथ हमेशा परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार किया है लेकिन हमारे रिश्तेदारों ने लड़ाई करके बहुत गलत किया है और उन्हें कानून के अनुसार सजा मिलनी चाहिए।

दूसरी ओर इस मामले में थाना घरिंदा के थानाध्यक्ष ने बताया कि शादी समारोह के दौरान डीजे पर भांगड़ा बजाने को लेकर रिश्तेदारों के बीच विवाद हो गया था और दोनों पक्षों की शिकायत उनके पास आई है, जिसकी वह जांच कर रहे हैं। मामले की जांच के बाद जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी की जाएगी।