पंजाबः 27 जनवरी को बंद रहेंगे स्कूल 

पंजाबः 27 जनवरी को बंद रहेंगे स्कूल 

चंडीगढ़: जिला प्रशासन जालंधर ने आज स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में मनाए गए गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के अवसर दौरान 27 जनवरी को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार यानि 27 जनवरी को जिले के स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में घोषणा 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के तुरंत बाद राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के बाद की गई।

वहीं लुधियाना में जिला स्तरीय समारोह दौरान स्पीकर कुलतार सिंह संधवा शामिल हुए। उन्होंने गणतंत्र दिवस की परेड समेत रंगारंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले स्कूलों में 27 जनवरी की छुट्टी का ऐलान किया है। इसी तरह पंजाब के अन्य जिलों में भी गणतंत्र दिवस के समारोहों में हिस्सा लेने वाले स्कूलों में कल छुट्टी का ऐलान किया गया है। वहीं लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभी मलिक ने बताया कि यह छुट्टी समारोह में हिस्सा लेने वाले सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लागू होगी।

दूसरी ओर गुरदासपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का समारोह पंजाब के लोक निर्माण विभाग और ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ द्वारा किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक देशभक्ति व रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिसके बाद कैबिनेट मंत्री ने जिले के शिक्षण संस्थानों में 27 जनवरी को अवकाश घोषित किया है।