जालंधर: गुरुद्वारा साहिब में हुई बेअदबी, सामान तोड़ा, माहौल तनावपूर्ण, देखें वीडियो

जालंधर: गुरुद्वारा साहिब में हुई बेअदबी, सामान तोड़ा, माहौल तनावपूर्ण, देखें वीडियो

फिल्लौरः गांव मंसूरपुर के पास बेअदबी की घटना सामने आई है। घटना के बाद पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा साहिब में आरोपी द्वारा जमकर हंगामा किया गया और तो और वहां पड़ा काफी सामान भी तोड़ दिया गया। एक को ग्रंथी ने पकड़ काबू किया, जबकि दूसरे को गांव वालों ने पीछा करते हुए काबू कर लिया। आरोपियों ने  गुरुघर में घुसकर जहां गल्ला तोड़ कर पैसे लूटने की कोशिश की वहीं पर श्री गुरुग्रंथ साहिब का जहां पर प्रकाश होता है उस स्थान के बाद तंबाकू खाकर थूका भी है। बेअदबी की इस घटना को लेकर सिख संगतों में भारी रोष व्याप्त है।

सिख संगतों का कहना है कि यह सब जानबूझकर लोगों की आस्था को चोट पहुंचा कर उन्हें भड़काने के इरादे से किया गया है। गुरुघर में घुसे अराजक तत्व बाहरी राज्यों के प्रतीत होते हैं। वही तंबाकू खाकर ऐसी घटिया निंदनीय घटना को अंजाम दे सकते हैं। सिख संगतों का यह भी कहना है कि यह सब किसी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है। साजिशन षड्यंत्र रचकर ऐसी बेअदबी की घटना को अंजाम दिया गया है। भुलत्थ के विधायक सुखपाल खैहरा ने ट्वीट करके इस घटना पर गहरी चिंता जताई है।

उन्होंने कहा है बहुत दुखद मन से बेअदबी की इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं जिसमें नास्तिक कट्टरपंथियों ने श्री गुरुग्रंथ साहिब जिस स्थान पर सुशोभित होते हैं वहां पर तंबाकू खाकर थूका है। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपने ट्वीट में टैग करते हुए लिखा है कि वह जल्द से जल्द दोषियों को पकड़वाएं अन्यथा 2015 में हुई बेअदबी की यादें ताजा हो सकती हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फिल्लौर तहसील के आला पुलिस अधिकारी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए है।