पंजाबः विधायक कुंवर के घर जाने वाली सड़क ढही, आसपास घरों की हिलीं नींव, देखें वीडियो

पंजाबः विधायक कुंवर के घर जाने वाली सड़क ढही, आसपास घरों की हिलीं नींव, देखें वीडियो
पंजाबः विधायक कुंवर के घर जाने वाली सड़क ढही

अमृतसरः शहर के पास माल रोड पर भारी बारिश से सड़क धंसने का मामला सामने आया है। सड़क धंसने से जिला प्रशासन व नगर निगम को परेशानी हो रही है। इस संबंध में एटीपी परमजीत सिंह ने बताया कि सड़क सीवेज के बैठने से धंस गई है। बता दें कि पूर्व IG और विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह के घर की तरफ जाने वाली सड़क का एक हिस्सा शनिवार सुबह ढह गया। यह हादसा अमृतसर में एक निर्माणाधीन बेसमैंट का एक हिस्सा ढहने से हुआ। फिलहाल जिला प्रशासन ने सड़क को बंद करवा दिया है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। बेसमैंट में पानी भरने से आसपास के घरों को नुकसान का डर सताने लगा है। घटना माल रोड की है।

अमृतसर में रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। माल रोड स्थित माली राम ज्वैलरी हाउस के सामने एक निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमैंट बनाया जा रहा था। चश्मदीदों ने बताया कि सुबह अचानक ही धड़ाम की आवाज के साथ सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंसता दिखाई दिया। सड़क पर कोई वाहन नहीं था, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं दूसरी तरफ सड़क से गुजर रही सीवरेज लाइन भी टूट गई है और पानी बेसमैंट में भरने लगा। सीवरेज लाइन टूट जाने से बेसमैंट में पानी भरने लगा है।

निर्माणाधीन बेसमैंट के एक तरफ घर और दूसरी तरफ सड़क है। बेसमैंट में पानी भरने से सड़क में क्रैक आ गया। घरों को नुकसान पहुंचने का डर सताने लगा है। अगर इसी तरह पानी भरता रहा तो घरों की नींव को नुकसान पहुंचेगा और वे क्षतिग्रस्त भी हो सकते हैं। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अभी उनके लिए सबसे बड़ी चिंता बेसमैंट में पानी को भरने से रोकना है। सीवरेज लाइन डैमेज होने के कारण पानी बेसमैंट में भर रहा है। नगर निगम की डिच मशीनें मौके पर लाई गई हैं, जो सीवरेज के पानी के बहाव को रोकने की कोशिश कर रही हैं।