लुधियानाः अगर आप भी घर से जरूरी काम के लिए लाडोवाल टोल प्लाजा की ओर जा रहे है तो यह खबर आपके लिए अहम है। दरअसल, आज करीब 12 बजे ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा के सदस्य धरना देंगे। जिसके चलते राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इस ठेका मुलाजिमों के धरने के दौरान पुलिस कर्मचारी भी तैनात रहेंगे। वहीं मामले की जानकारी देते हुए नेता वरिंदर सिंह मौमी ने कहा कि धरने में जल सप्लाई और सेनिटेशन, पावर काम और ट्रांस्को सहित सरकारी थर्मल प्लाटों और हाइडल प्रोजैक्टों, वेरका मिल्क और कैटल फीड प्लाटों, वाटर सप्लाई और सीवरेज बोर्ड, इनलिस्टमेंट आदि कैटेगरी के जरिए पिछले 15-20 साल के लंबे समय से कर्मचारियों को ना के बराबर वेतन देकर काम करवाया जा रहा है।
सरकारी विभागों में आउट सोर्स और इनलिस्टमेंट ठेका मुलाजिमों को संबंधित विभागों में मर्ज करके पक्का करने सहित अन्य मांगों के हल न होने के कारण आज धरना लगाया जा रहा है। करीब 18 बार लिखत में सरकार ने मीटिंग करने का भरोसा भी दिया लेकिन समाधान कोई नहीं निकाला। उनकी मुख्य मांग है सरकारी विभागों को आउट सोर्स और इनलिस्टमेंट ठेका मुलाजमों को संबंधित विभागों में मर्ज करके पक्का किया जाए। सरकारी विभागों के आउटसोर्स और इनलिस्टमेंट ठेका मुलाजिमों के वेत्तन 15वीं लेबर कान्फ्रेंस के फार्मूले मुताबिक कम से कम 30 हजार रुपए सुनिश्चित किया जाए। सरकारी विभागों में कंपनियों और ठेकेदारों को बाहर निकाल कर विभागों और ठेका मुलाजिमों की हो रही लूट को बंद करवाया जाए।