पंजाबः कल प्राइवेट और सरकारी स्कूल व दफ्तर रहेंगे बंद, किया ऐलान

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने 16 नवंबर को राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इस संबंध में पंजाब सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि शहीद करतार सिंह सराभा के शहादत दिवस को ध्यान में रखते हुए 16-11-2023 (वीरवार) को पंजाब में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। इसके चलते प्रदेश के सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और सरकारी वगैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में राजपत्रित अवकाश की घोषणा की गई है। बता दें कि शहीद करतार सिंह सराभा का शहीदी दिवस 16 नवंबर को मनाया जाएगा, जिसके चलते पंजाब सरकार ने राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।
