पंजाबः प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम मान की सुरक्षा में तैनात वाहनों को लेकर RTI में किए बड़े खुलासे, देखें लिस्ट

पंजाबः प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम मान की सुरक्षा में तैनात वाहनों को लेकर RTI में किए बड़े खुलासे, देखें लिस्ट
पंजाबः प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम मान की सुरक्षा में तैनात वाहनों को लेकर RTI में किए बड़े खुलासे

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आरटीआई के तहत मुख्यमंत्री के काफिले के बारे में जानकारी मांगी थी। पंजाब राज्य परिवहन आयुक्त ने आरटीआई में मांगी गई जानकारी प्रताप सिंह बाजवा से साझा की है। प्रताप सिंह बाजवा को आरटीआई के तहत मिली जानकारी को सार्वजनिक कर दिया गया है।

आरटीआई में खुलासा हुआ है कि सीएम के काफिले में 42 वाहनों का जिक्र है। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा का कहना है कि आम आदमी सीएम के काफिले के पास 42 वाहन हैं जिससे साफ होता है कि मुख्यमंत्री कितना आम आदमी है। प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि आम आदमी की सरकार वीआईपी हो गई है, पंजाब के लोगों को भी इसके बारे में पता होना चाहिए।