पंजाबः अस्पताल से चोरी नवजात को पुलिस ने किया बरामद

पंजाबः अस्पताल से चोरी नवजात को पुलिस ने किया बरामद

गिरफ्तार आरोपियों की चौकाने वाली वजह आई सामने 

बठिंडाः जिले के सरकारी अस्पताल से तीन दिन पहले चोरी नवजात को देर रात एक गांव से बरामद कर आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे की आदी हैं। दोनों गांव कोठा गुरु की रहने वाली हैं। आरोपियों ने कुछ दिन पहले गांव में ही एक और वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के चेहरे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

इसके आधार पर दोनों की शिनाख्त हुई। रविवार को टीका लगाने के बहाने मां-बेटी ने अस्पताल से नवजात को चुरा लिया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बच्चे को चुराने के बाद आरोपी सिविल अस्पताल से एक एक्टिवा सवार व्यक्ति से लिफ्ट लेकर थाना कोतवाली के पास पहुंची। वहां से एक ऑटो लिया और अपने ठिकाने पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि पहले एक्टिवा सवार की तलाश की गई।

उससे पूछताछ के आधार पर ऑटो चालक को ढूंढ निकाला गया। उसने खुलासा किया कि उक्त महिलाएं आटो से उतर कर किसी दूसरे आटो में बैठ गई थीं। एसएसपी जे इलेनचेलियन ने आरोपियों के पकड़े जाने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि पूरे मामले का बुधवार को खुलासा किया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी में समाज सेवी संस्था सत्कार कमेटी का अहम योगदान रहा है। वहीं, चोरी हुए बच्चों के परिजनों ने मंगलवार को अस्पताल के बाहर धरना देकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी।