फाजिल्काः पंजाब में विजिलेंस द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत विजिलेंस ने फाजिल्का के मंडी लाधुका के थानेदार को हजारों रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार के मुताबिक चौकी प्रभारी बलदेव सिंह ने एक विवाद मामले में झूठा फंसाए जाने का डर दिखाकर उससे रिश्वत की मांग की थी। जबकि वह झगड़े में शामिल ही नहीं था। उन्होंने कहा कि तारोबड़ी गांव में मारपीट हुई थी, उस दौरान वह शहर से बाहर था।
लेकिन उसके बावजूद चौंकी इंचार्ज बलदेव सिंह उसे केस में नामजद करने का डर डाल रहा था। जिसको लेकर चौकी प्रभारी द्वारा उससे 20 हजार रुपये की रकम पहले ही ले ली गई थी। अब उसने 10 हजार रुपए की रिश्वत और मांगी। जिसे लेकर वह विजिलेंस के पास पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी। इस दौरान विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर चौंकी इंचार्ज को रिश्वत की रकम 10 हजार रुपये के साथ रंगे हाथों काबू किया है। उधर, विजिलेंस थानेदार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।