पंजाबः रिश्वत लेने के मामले में पुडा भवन में चपड़ासी गिरफ्तार, एसडीओ फरार, तालाश जारी

पंजाबः रिश्वत लेने के मामले में पुडा भवन में चपड़ासी गिरफ्तार, एसडीओ फरार, तालाश जारी
पंजाबः रिश्वत लेने के मामले में पुडा भवन में चपड़ासी गिरफ्तार

अमृतसर : पंजाब में भ्रष्टाचार के मामलों पर नकेल कसने के लिए मान सरकार के आदेशों के मुताबिक चलाई गई जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने सरकारी दफ्तर में तैनात चपड़ासी को रिश्वत लेते काबू किया है। विजिलेंस की टीम ने एडीए, पुडा भवन, अमृतसर के कार्यालय में तैनात चपड़ासी अमृतदीप सिंह को 12 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

इस मामले में फरार सह आरोपी एसडीओ पुडा विजयपाल सिंह की तलाश जारी है। मामले की जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि अमृतदीप सिंह को सौरभ भाटिया की शिकायत पर सुशांत लोक, गुरुग्राम, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने वीबी से संपर्क किया है और आरोप लगाया है कि उपरोक्त एसडीओ अमृतसर के न्यू पाल एवेन्यू में स्थित अपने भूखंड को बेचने के लिए एनओसी जारी करने के बदले उनसे 12 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था।

प्रवक्ता ने बताया कि तथ्यों और सबूतों की जांच करने के बाद दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए चपरासी अमृतदीप सिंह को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। उक्त एसडीओ गिरफ्तार नहीं किया जा सका क्योंकि वह मौके पर मौजूद नहीं था और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।