पंजाबः काला कच्छा गैंग के बाद चड्डी गैंग हुआ एक्टिव, देर रात वारदात को अंजाम, देखें वीडियो

पंजाबः काला कच्छा गैंग के बाद चड्डी गैंग हुआ एक्टिव, देर रात वारदात को अंजाम, देखें वीडियो
पंजाबः काला कच्छा गैंग के बाद चड्डी गैंग हुआ एक्टिव

लुधियानाः जिल में क्राइम की वारदाते एक बार फिर से बढ़नी शुरू हो गई है। वहीं जिलें में काला कच्छा गैंग के बाद अब नए चड्डी गैंग के एक्टिव होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक यह गैंग थाना सदर के इलाके थरीके फाटक से झांडे फाटक के बीच वारदातें कर रहा है। इस गैंग की सड़क पर बिना कपड़ों के घूमते और हाथ में तेजधार हथियारों की सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल हो रही है। 

वीडियो में सिर्फ चड्डी पहने दिखाई दे रहे 5 से 6 लोग 

वीडियों में दिख रहा है कि 5 से 6 लोग बिना कपड़ों के सिर्फ चड्डी (हाफ पेन्ट) पहने और हाथ में तेजधार हथियार लेकर घूम रहे हैं। सड़क पर एक वाहन चालक आता है, लेकिन गैंग के लोग उसे देख कर पत्थरों के पीछे छिप जाते हैं। आरोपी अभी तक 4 से 5 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

वारदात करने के बाद आरोपी किसी दूसरे इलाके में चले जाते, लेकिन उनके निशाने पर अभी तक थरीके और झांडे फाटक तक का एरिया हैं। सूत्र बताते है कि आरोपी चेहरे से एक जैसे लगते हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में काफी शिकायतें आ चुकी हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अभी इस मामले में खाली हैं।

इस मामले को लेकर क्या कहना पुलिस कमिश्नर का

पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने कहा कि इस गैंग के बारे उन्हें जानकारी है। इस गैंग ने करीब 3 से 4 वारदातें की है। सीसीटीवी की मदद से इनकी पहचान कर ली गई है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह लोग बाहरी राज्य के हैं। अभी पिछले 10 दिनों से कोई वारदात उस इलाके में नहीं हुई। उम्मीद जताई जा रही है कि शायद यह गैंग पंजाब से बाहर जा चुका है, लेकिन हमारी टीमें इनकी तलाश में जुटी हैं।

पुलिस के सीनियर अधिकारी के घर भी वारदात

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के एक सीनियर अधिकारी के घर में भी गैंग के सदस्य वारदात कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि गैंग के सदस्यों ने पुलिस अधिकारी के घर के कमरों की बाहर से कुंडियां लगा दी थीं। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना चाहा, लेकिन मौका रहते बचाव हो गया। इसके बाद पुलिस ने उस अधिकारी के घर के आस-पास सुरक्षा मजबूत कर दी थी।