पंजाबः खुद को पुलिसकर्मी बता व्यक्ति ने कैमरामैन को मारे थप्पड़

पुलिस जांच में हुआ उक्त व्यक्ति का खुलासा
लुधियानाः ट्रांसपोर्ट नगर रोड के पास से बड़ी खबर सामने आई है। जहां देर रात व्यक्ति ने खूब हंगामा किया। उक्त व्यक्ति पर बाइक सवार कैमरामैन ने मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। हालांकि वीडियो बनने के बाद व्यक्ति ने माफी भी मांगी। बताया जा रहा है कि उक्त हंगामा करने वाला व्यक्ति खुद को पुलिस कर्मचारी बताया था। इस दौरान वह जनकपुरी चौकी में तैनात होने की बात कहने लगा। जिसके बाद लोगों द्वारा जब चौकी में पता किया तो बताया गया कि उक्त व्यक्ति यहां तैनात नहीं है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए कैमरामैन विपिन ने बताया कि वह ग्यासपुरा से छठ पूजा की कवरेज करके बाइक पर वापस घर जा रहा था। अचानक ट्रांसपोर्ट नगर रोड पर खाकी रंग की पगड़ी और बाकी सिविल कपड़ों में एक व्यक्ति उन्हें खड़ा मिला। उस व्यक्ति ने उसकी बाइक रोकी और लिफ्ट मांगी। विपिन ने बताया कि उसे वह व्यक्ति संदिग्ध लगा। उसने उसे लिफ्ट देने से मना कर दिया क्योंकि वह उसे जानता नहीं था। व्यक्ति ने खुद को पुलिस कर्मचारी बताया और गुस्से में आकर उसको थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मारपीट करने के साथ गालियां दी।
मौके पर मौजूद कई अन्य लोगों ने भी मारपीट की वीडियो बनाई। खुद को पुलिस कर्मचारी बता रहा व्यक्ति नशे की हालत में दिख रहा था। खुद का विरोध होता देख व्यक्ति एक चलती सरकारी बस में भी चढ़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ड्राइवर ने बस रोकी नहीं। लोगों के विरोध और वीडियो बनती देख व्यक्ति ने माफी मांगी। उसने बताया कि उसका नाम हरभजन सिंह है और वह जनकपुरी चौकी में तैनात है। जनकपुरी चौकी इंचार्ज बलौर सिंह ने कहा कि हंगामा करने वाला व्यक्ति उनकी पुलिस चौकी का नहीं है। वह नहीं जानते के यह व्यक्ति कौन है। इलाका में गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि यदि कोई पुलिस का नाम खराब कर रहा है तो रोका जाए।
