पंजाबः इस जिलें में जुगाड़ू तरीके से चोरी कर ऊंचे दामों में बेची जा रही रेत, प्रशासन सो रहा कुंभकरण की नींद 

पंजाबः इस जिलें में जुगाड़ू तरीके से चोरी कर ऊंचे दामों में बेची जा रही रेत, प्रशासन सो रहा कुंभकरण की नींद 
पंजाबः इस जिलें में जुगाड़ू तरीके से चोरी कर ऊंचे दामों में बेची जा रही रेत

गुरदासपुरः पंजाब में सख्त पाबंदी के बावजूद सरेआम गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक कस्बे के अंतर्गत आने वाले किरण स्केप गिलांवाली से लोगों द्वारा रेत को निकाल कर ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। अफसोस है कि प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है। जब किरण स्केप का मौका देखा गया तो कुछ लोगों द्वारा एक अनोखी चाल से टियूब के माध्यम से रेत निकाली जा रही थी। इस अवसर पर देखा गया कि कुछ लोग किरन स्केप गिलांवाली के नाम से जानी जाती ट्यूबों में भरकर किनारे पर रेत के ढेर लगाकर रख रहे है।

इस मौके पर कुछ स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रेत माफियाओं ने गांव धारोवली, उदोवली आदि गांवों में दिहाड़ी पर मजदूरों को लगाकर रेत चोरी कर ऊंचे दामों पर बेच रहे है। यह संभव नहीं है कि खनन विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी न हो, लेकिन फिर भी वे चुप बैठे हैं और इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, इसलिए यह साफ और स्पष्ट है कि खनन विभाग के अधिकारियों को भी चोरी की जा रही रेत से कोई ना कोई फायदा ले रहे हैं।

रेत चोरी की सूचना मिलने पर मीडिया की टीम ने जब मौके पर छापा मारा तो रेत निकालने वाले लोगों के पीने के लिए रखी पानी की बोतलें, रोटी वाले बैग और ट्यूब वहीं छोड़ गए और किनारे से निकाली गई रेत के ढेर वहां लगे थे। इस दौरान रेत चोरी कर रहे मजदूर मुंह छिपाकर भागते नजर आए। किरन स्केप से चोरी हुए अवैध खनन के बारे में डिप्टी कमिश्नर मुहम्मद इशफाक से बात की गई तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया और कहा कि अब उन्हें सूचना मिली है तो इस संबंध में खनन विभाग के एसपी बटाला को सूचित किया गया है कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।