संगरूर : एक युवती ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान दिल्ली की रहने वाली निशा वर्मा के तौर पर हुई है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। क्राइम सीन से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
दिल्ली की रहने वाली निशा वर्मा ने बिजली ग्रिड रेलवे स्टेशन लहरागागा के नजदीक रेलवे बुर्जी नंबर 111/3-4 के पास मालगाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या की। मालगाड़ी के ड्राइवर ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी तो जांच के लिए जीआरपी थाने की टीम मौके पर पहुंच गई थी।
रेलवे पुलिस लहरागागा के प्रभारी जगविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया और जांच शुरू कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के वारिसों को ढूंढा गया। बाद में निशा वर्मा के वारिस यहां पहुंचे। मृतक के परिवार और लड़के प्रणय वर्मा निवासी दिल्ली के बयान के अनुसार सीआरपीसी 174 की कार्रवाई की है। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया।